हम सबकी जिंदगी का सबसे अहम उद्देश्य है और उद्देश्य होना भी चाहिए खुश रहना. अगर आप खुश हैं, तभी आप सही फैसले कर पाएंगे. अगर आप खुश हैं, तभी जिंदगी को सही तरीके जी पाएंगे. अगर आप खुश है, तभी जिंदगी आपको वो देगी जो आप पाना चाहते हैं. खुश रहना एक आदत होती है, खुश रहना एक फितरत होती है. खुश होना एक सोच होती है.