अगर उम्मीद का दामन आपने पकड़ा हुआ है, तो जिंदगी में कुछ भी संभव है, क्योंकि उम्मीदें ही आपको सुंदर नतीजों की तरफ लेकर जाती हैं. अपने खास कार्यक्रम आपके तारे में हम आपको बताएंगे आज का दिन आपको कैसे जीना है. किस उम्मीद के साथ आपको आगे बढ़ना है. किस उम्मीद को आपको कैसे अंजाम तक पहुंचाना है. ये सब आपको बताएंगे ज्योतिष गुरु दीपक कपूर.