अपनी जिंदगी में अगर हम कुछ भी नया करने की कोशिश करते हैं तो आदतन हम अपने आसपास के लोगों से मुहर लगवाना चाहते हैं कि हम सही कर रहे हैं और अच्छा कर रहे हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो आपकी सही बात पर भी ऐसी राय देते हैं कि आप बुझ जाते हैं, तनाव में पड़ जाते हैं. सच ये है कि ये तय करना चाहिए कि आपको राय किससे लेना चाहिए. राय देने लायक कौन है ये तय करना चाहिए.