जो लोग मुश्किलों में भी मुस्कुराना जानते हैं, मुश्किलें उन्हीं के आगे घुटने टेकती हैं. हमारे कार्यक्रम आपके तारे में हमारी कोशिश होती है कि आपके जीवन में यदि कोई मुसीबत आने वाली हो तो उसे आने से रोका जाए और अगर आ गई हो तो उससे बेहतर ढ़ंग से सामना करना सिखाया जाए. और इसमें आपके मार्गदर्शक बनेंगे ज्योतिष गुरू दीपक कपूर जी. और कैसा है आज का दिन ये हम सबको समझना है और कैसे जीना है आज का दिन ये भी समझना है. लेकिन सबसे पहले जानेंगे आज का पंचांग.
In this episode of Aapke Taare know the planning of whole day. we will tell you what this day holds for you. Our Jyotish Guru Deepak Kappor will tells you how to make a better day, Horoscope. Also know the Panchang of 21 August Wednesday.