जिंदगी में समस्या कोई भी हो, वो हमें तभी तक परेशान करती है, जब हम लगातार उसके बारे में सिर्फ सोचते रहते हैं....कुछ करने का प्रयास नहीं करते. समस्या सुलझाने का प्रयास नहीं करते हैं, तभी तक वो हम पर हावी रहती है. ऐसे में समस्या को सुलझाने की दिशा में प्रयास करना शुरू कर दीजिए. जैसे ही आपने प्रयास करना शुरू किया, तो देखेंगे कि समस्या धीरे-धीरे खत्म होती सी नजर आती है. खेल सारा पॉजिटिविटी का है. देखिए पूरा वीडियो....