किसी कामयाब इंसान ने कहा था कि आज मैं जो भी हूं... अपनी परिस्थितियां की वजह से नहीं हूं... आज मैं जो भी हूं... अपने निर्णयों की वजह से हूं... आपके निर्णय और आपकी सोच ही आपको वो बनाते हैं... जो आप बनना चाहते हैं... फिर जमाना आपको याद करता है, आपके निर्णयों के साथ, तो कैसे हों आपके निर्णय, कैसे आप तय करें कि आपको क्या करना है और क्या नहीं करना है. यह बहुत जरूरी है जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए, किसी सार्थक मंजिल की तरफ पहुंचने के लिए.
In this episode, we will tell about the mantra of success. Situations do not make you successful. It is only your hard work. A successful person had once said,today whatever I am is because of my decisions not because of my conditions. Also, know your daily horoscope in the video.