जिंदगी में उन लोगों से लड़ना आसान है. जो खुलेआम आपसे दुश्मनी मोल लेते हैं. लड़ना उनसे मुश्किल है, जो मुस्कुरा-मुस्कुरा कर तकलीफ देते हैं. जिंदगी में ऐसे लोगों को समझना बहुत जरूरी है, क्योंकि जीवन भावना में रहे कर नहीं जिया जा सकता. इसमें व्यवाहरिकता का तड़का भी जरूरी है. इसलिए आज के दिन के कुछ प्रैक्टिल टिप्स जानेंगे ज्योतिष गुरु से.