ईमानदारी एक बेशकीमती तोहफा है और इसकी उम्मीद हल्के लोगों से कभी नहीं करनी चाहिए. ईमानदारी एक बहुत बड़ा गुण है, जिसे साधना पड़ता है, जिसे सीखना पड़ता है. इसके साथ शुरू में जीना जरूर मुश्किल लगे. लेकिन हमेशा जिंदगी में ईमानदारी से जो रास्ता आप बनाते हैं, वो आपको आपकी मंजिल तक जरूर लेकर जाता है. ईमानदारी की ताकत पर जरूर भरोसा कीजिए अपनी जिंदगी में ईमानदार बनिए यही कुछ बताने सीखने के लिए हमारे साथ जुड़े हैं, ज्योतिष गुरु दीपक कपूर जी.