हर किसी की जिंदगी का एक निश्चित समय होता है और हर किसी को एक निश्चित समय तक ही जिंदगी जीनी होती है. इसलिए आप अपनी जिदंगी जीने की कोशिश कीजिए, किसी दूसरे की जिंदगी को जीने की कोशिश मत कीजिए. कभी-कभी हम अपने बारे में छोड़ कर दूसरों के बारे में सोचने लगते हैं. दूसरों का भला करने अच्छी बात है, लेकिन आपका अपनी जिंगदी से जो कमिटमेंट है उसे भी पूरा करना जरूरी है. क्योंकि आप भी एक निश्चित समय के लिए दुनिया में आये हैं. सबसे पहले आपको अपने लिए स्थापित करना है. तभी आप दुनिया की मदद कर पाएंगे.
Everybody has a definite time in their life in which they have to live to the fullest. So try to enjoy your life and do not intersect the life of some other person. It should be our priority to establish our self first and then to help others.