सलाह के 100 शब्द हमें वो नहीं सिखा पाते जो अनुभव की एक ठोकर हमें सिखा देती है. अनुभव हमें जिंदगी में कुछ बेहतर सीखने का मौका देता है. अगर जिंदगी में कोई नया अनुभव हो रहा हो भले ही वो कैसा भी क्यों ना हो, आप ये मानकर चलिए वो बहुत कुछ सिखाने के लिए आपके जीवन में आया है.