हर नए दिन का स्वागत हमें कुदरत को धन्यवाद देने के साथ करना चाहिए. क्योंकि कुदरत ने आपको एक और नया दिन दिया है, कुछ नया करने के लिए, कुछ नया पाने के लिए, कुछ नया हासिल करने के लिए, किसी को प्यार करने के लिए. आज के दिन में आप नहीं जानते कि खुशियों की कौन सी नई इबारत लिखी है. इस दिन में क्या कुछ खास छिपा है, ये आप नहीं जानते इसलिए हर दिन को पूरी शिद्दत के साथ जीना चाहिए.