जिंदगी की लंबाई भले ही कम हो लेकिन जिंदगी की चौड़ाई बहुत ज्यादा है. कहने का मतलब ये भले ही कुछ पल हमें मिले हों इस जिंदगी को गुजारने के लिए लेकिन उन पलों का विस्तार इतना ज्यादा है कि हम जो भी जीवन में करना चाहते हैं, जो भी पाना चाहते हैं, वो सब कुछ कर सकते हैं, उन्हीं चंद लम्हों में बस जरूरत होती है, सही प्लानिंग की सही दिशा की.