जिंदगी में हर नया अवसर शुरू- शुरू में एक समस्या की शक्ल में हमारे सामने आता है. लेकिन जैसे ही उस समस्या को जीतने की दिशा में हम कदम बढ़ाते हैं, अचानक वो समस्या गायब हो जाती है और हमें एक सुनहरा अवसर दिखाई देने लगता है. इसलिए जिंदगी में अगर मुश्किलें आएं तो उसे अवसर माने समस्या ना मानें क्योंकि यही खेल है सोच का. अगर सोच को संभाल लिया, सोच को साध लिया तो जिंदगी में अवसरों की कोई कमी नहीं आएगी.