जिंदगी में कभी -कभी लोग एक जगह पहुंच कर रुक जाते हैं. यह सोच कर कि दुनिया हमारी समझ में आ गई. ये सोच पूरी तरह से गलत है. क्योंकि दुनिया हर पल बदल रही है. कभी ऐसी परिस्थिति नहीं आएगी जब आप यह कहे सकेगें कि आप दुनिया को समझ चुके हैं.