scorecardresearch
 
Advertisement

आपके तारे: जिंदगी में हर मुश्किल समय के लिए तैयार रहें

आपके तारे: जिंदगी में हर मुश्किल समय के लिए तैयार रहें

जिंदगी को लेकर हम सबकी कुछ प्लानिंग होती है. लेकिन अजब बात तब हो जाती है, जब जिंदगी हमारी सारी प्लानिंग को पूरी तरह से फेल कर देती है और कुछ अजीब सी परिस्थिति हमारे सामने लाकर खड़ा कर देती है. तब हम बहुत परेशान हो जाते है और फिर सावल उठाने लग जाते है. वहीं पर आपको यह समझना है कि जिंदगी में हालात आपके सामने कैसे भी क्यों न हो. लेकिन आपको पहले से ही पूरी तरह तैयार रहना है. हर परिस्थिति का सामना करने के लिए. 

We have often heard people saying that one should plan things in life. And we do that too. We plan things for our future. But, sometimes things do not go according to our plan, and when such thing happens in life, we find ourselves in difficult situation. At that time, we do not get time to think how to react in such situation. So, it is very important to understand that, no matter how tough and unpredictable life is, we should be ready for all situations.

Advertisement
Advertisement