जिंदगी बड़ी आसान होती है... लेकिन हम उसे मुश्किल बना देते हैं, फिर उससे शिकायत करने लगते हैं. थोड़ा गौर से अगर हम अपनी जिंदगी में झांकेगें तो पाएंगे कि जिंदगी तो हमें बड़ी साधारण और आसान मिली थी. पर हमने ही उसे उलझा दिया. इसलिए जिंदगी में उलझना नहीं है, बल्कि उसे सुलझाना है.