जिंदगी में आपकी तलाश ही यह तय करती है कि आपकी कीमत क्या होगी. आपकी तलाश ही, आपका कद तय करती है. जिंदगी में क्या तलाशना है, किसके पीछे जाना है, किसके लिए कोशिश करनी है. उसको भी बहुत सोच-समझ कर तय करना चाहिए, क्योंकि उसी से भविष्य में आपको जाना जाएगा. आपको आंका जाएगा.
Your search in life decides what will be your worth in life.Your search only determines your stature. What to look for in life, Who has to go after, to try for whom, It all should be considered very deeply.