कभी-कभी ऐसा लगता है, जिंदगी ने हमारे लिए हमेशा एक नई मुसीबत तैयार कर रखी है. लेकिन वो मुसीबत तभी तक मुसीबत होती है. जब तक हम उससे जूझे ना, हम जैसे ही मुसीबत से पार पाते हैं, उससे जूझते हैं और विजेता के तौर पर सामने आते हैं. तब हमें समझ आता है कि वो मुसीबत नहीं थी बल्कि एक अवसर था जो मुश्किल की शक्ल में हमारे जीवन में आया था. मुश्किलों को जीवन में चैलेंज की तरह मानिए जीवन में सब कुछ आसान होता चला जाएगा.