जिंदगी में जब सबसे बड़ी असफलता मिलती है तो उसके बाद अगला कदम सबसे बड़ी सफलता का होता है. इसलिए जिंदगी में कोई भी चीज आपको झटका दे या कहीं से आपको ठोकर लगे, चिंता नहीं करनी है. क्योंकि उस ठोकर के बाद अगला कदम उठाने की ताकत है आप में तो सफलता आपका इंतजार कर रही है.