नफरत करना सबसे आसान है. प्यार करना बहुत मुश्किल है, क्योंकि प्यार अपने साथ बहुत सारी कुर्बानियां मांगता है. बहुत सारा समर्पण मांगता है. दुनिया को प्यार करिए थोड़ी मुश्किलें जरूर होंगी. लेकिन आपको एक बार प्यार करने की आदत लग गई तो समझिए बदले में आपको ढेर सारा प्यार मिलेगा.