अल्बर्ट आइंस्टीन ने कभी कहा था कि पूरी शिद्दत के साथ, पूरी गहराई के साथ कुदरत में उतर जाइए. जिंदगी की तमाम गुत्थियों का हाल आपको दिखाई देना शुरू हो जाएगा. हमारी सबसे बड़ी मुश्किल यही है कि हमने अपने आपको कुदरत से दूर कर लिया है. उसी से हम तमाम बीमारियों का शिकार बन रहे हैं. तमाम तरह की मुसिबतों में हम घिर रहे हैं. तो प्रकृति के साथ अपने आपको बांध लीजिए. जिंदगी में ऐसी कोई मुश्किल नहीं है जिसका समाधान ना हो जाए.