जिन्दगी में जब मुश्किल हालात में फसना हो, तो ऐसे में कभी भी शिकायत नहीं करनी चाहिए. मुश्किल हालात ही वो भट्टी हैं, जिसमें वक्त हमें तपाता है और हम कुंदन बन कर उससे बाहर निकलते हैं. तो मुश्किल हालात अगर हैं तो सीधी सी बात है कि उसके बाद एक सुन्दर सा सवेरा हमारा इंतजार कर रहा है, और उस सवेरे के लिए हमें मुश्किल वक्त को अच्छे से जीना सीखना होगा. आज आपके तारे में हम आज के दिन को अच्छे से कैसे जीना है उसके बारे में करेंगे बात.