एक उलझन सुलझाओ नहीं कि दूसरी उलझन सामने आकर खड़ी हो जाती है. कई बार ऐसा लगता है कि जिंदगी एक न एक उलझन की तलाश में रहती है. लेकिन ये उलझन तब ही तक उलझन है जब तक आप इसे सुलझाने का कोशिश न करें. कयोंकि जैसे ही आप उलझन को सुलझाते हैं आपको पता चल जाता है कि वह उलझन नहीं एक अवसर था, एक मौका था जिससे आप आगे बढ़ सकते हैं. तो आपके तारे में ज्योतिष गुरू से जानिए कि कैसे बनाएं जिंदगी को खास और बेहतर. साथ ही जानिए दैनिक राशिफल.