जिंदगी में दूसरों पर भरोसा तो करना ही पड़ता है, दूसरों को प्यार करना ही पड़ता है. लेकिन चुनकर प्यार कीजिएगा, चुनकर भरोसा कीजिएगा, क्योंकि जो लोग आपके भरोसे के लायक नहीं होते आपके विश्वास के लायक नहीं होते, प्यार के लायक नहीं होते. वो आपको इतनी तकलीफ पहुंचाते हैं जिसके आप लायक नहीं होते. सोच समझकर अपने पास लोगों को आने दीजिएगा क्योंकि लोग आप जैसे नहीं होते.