जिंदगी की मुश्किलों में कभी ना किसी को दोष दीजिए, ना कभी किसी से शिकायत कीजिए. क्योंकि दुनिया को चलाने वाला दुनिया का डायरेक्टर सबसे मुश्किल रोल अपने सबसे पसंददीदा एक्टर को ही देता है. इसलिए मुश्किलें हैं तो उसकी नजर में हैं आप ही हैं जो उन मुश्किलों से पार पा सकते हैं. क्योंकि कुछ सोच कर ही आपको चुना गया होगा.