अच्छे रिश्ते घड़ी के दो कांटों की तरह होते हैं.... जो मिलते तो दिन में कभी-कभी हैं.... लेकिन जुड़े हमेशा रहते हैं.... बंधे साथ रहते हैं.... इसलिए अच्छे रिश्ते आसपास हों.... उनसे मुलाकात हो यह जरुरी नहीं.... लेकिन उनका साथ कभी नहीं टूटना चाहिए.....