जिंदगी है, तो मुश्किलें हैं, जिंदगी है तो कुछ गुत्थीयां भी हैं हम सब की जिंदगी में. लेकिन हम उसमें उलझ जाते हैं, परेशान हो जाते हैं. ऐसे में करना यह है कि जिंदगी की छोटी-छोटी गुत्थीयों और छोटी-छोटी मुश्किलों को सुलझाना शुरू कर दीजिए. बड़ी-बड़ी मुश्किलों खुद-व-खुद सुलझना शुरू हो जाएंगी.