एक पुरानी कहावत है कमजोर आत्मा आखें भी कमजोर कर देती है. अगर आपके अंदर कोई कमजोरी है, तो आपको दुनिया में कमजोरी नजर आएगी. अगर आप अंदर से मजबूत हैं, आपकी इच्छाशक्ति इतनी मजबूत है, तो आपको दुनिया में सुंदरता ही सुंदरता नजर आएगी. इसलिए अपने दिमाग को अच्छे विचारों से भरें.