इंदिरा गांधी जी ने कभी कहा था कि जिंदगी का मकसद होना चाहिए खुद पर भरोसा रखना, उम्मीद का दामन थामे रखना और जो करना चाहते हैं उसे करने के लिए जी जाना लगा देना. अगर आपने अपनी जिंदगी में इन तीन चीजों को साध लिया तो ऐसा कुछ भी नहीं है जो आप जीवन में हासिल न सकें. ये बहुत ही महान इंसान के मुंह से निकले बोल हैं.