जिंदगी में जो सबक खाली पेट, खाली जेब और बुरा वक्त सिखाता है. वो कोई भी कॉलेज और यूनिवर्सिटी नहीं सिखा सकती. इसलिए अगर वक्त खराब चल रहा हो तो परेशान नहीं होना चाहिए. यह वक्त है, कुछ सीखने का, कुछ समझने का और चीजों को साफ-साफ देखने का. रिश्ते नाते सब साफ हो जाते हैं. ऐसे वक्त पर जिसे बुरा वक्त कहा जाता है.