जीवन में आने वाली कठिनाईयों की वजह दूसरों के मानने से कभी भी वह कठिनाई दूर नहीं हो सकती. हमें यह जानने की कोशिश करनी चाहिए कि आखिर हमसे कहां गलती हो कई और उसे जानकर सुधार की कोशिश करें. अगर आपने जीवन में अपनी गलतियों खोजने शुरू कर दिया तो अगली बार से उन गलतियों को करने से भी बचेंगे और यही सफलता का मूल मंत्र है.