चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भारत दौरे का आज दूसरा दिन है. आज सुबह 10 बजे पीएम मोदी और शी जिनपिंग की दूसरे दौर की बातचीत शुरू होगी. करीब 40 मिनट दोनों नेता आपसी बातचीत करेंगे. इसके बाद प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी. आज दोपहर 1.50 बजे जिनपिंग नेपाल रवाना होंगे. वहीं प्रधानमंत्री मोदी और शी जिनपिंग की मुलाकात से कोई सबसे ज्यादा परेशान है तो वो है पाकिस्तान. परेशानी की वजह है आतंकवाद, जिस पर प्रधानमंत्री मोदी ने शी जिनपिंग से खुलकर बातचीत की. ये बात आज आगे बढ़ेगी. पाकिस्तान को डर है कि कहीं मोदी की कूटनीति के आगे चीन सरेंडर ना कर दे. ऐसे में पाकिस्तान दुनिया में अकेला पड़ जाएगा.