नोटबंदी के बाद जारी किए गए 2000 रुपये के नोटों को लेकर शुरू हुई बातें अब तक न जाने कितने ही मोड़ ले चुकी हैं. 2000 रुपये के नोट को लेकर जितने मुंह उतनी बातें जारी हैं. कोई इसके डिजाइन को लेकर परेशान हैं तो कोई इसके रंग को लेकर हैरत में है. आरबीआई तक ने कहा है कि 2000 रुपये के नोट रंग छोड़ सकते हैं. कहीं इन नोटों से गांधी ही गायब हो जा रहे हैं तो कहीं नंबर ही नदारद हैं. कोई इसे खुफिया होने की बात कह रहा है तो इसके भीतर जासूसी चिप की बात कह रहा है. देखें इस नोट से जुड़ी और भी बातें...