आग और इंसान का उतना ही पुराना नाता है, जितनी पुरानी सभ्यता है. इंसान आग जलाना जानता है, आग से खेलना जानता है, आग का इस्तेमाल जानता है, लेकिन फिर भी हम आग से खौफ में रहते हैं. लेकिन कुछ लोगों ने आग के इर्द-गिर्द ही अपनी दुनिया बसा ली है. अद्भुत...अविश्वसनीय...अकल्पनीय में मिलिए आग से खेलने वाले अद्भुत आगबाजों से.