कैलाश पर्वत दुनिया का सबसे ऊंचा पर्वत नहीं है तब भी ये अजेय है. श्रद्धालु दूर से ही कैलाश पर्वत के चरण छूते हैं. कैलाश पर्वत पर आजतक कोई पहुंच ही नहीं सका. तो क्या ये सच है कि कैलाश पर्वत की ऊंचाई पर चढ़ना इंसान के बस की बात ही नहीं है. क्या कैलाश पर्वत के इलाके में आलौकिक शक्ति महसूस होती है? क्या कैलाश पर्वत पर महादेव रहते हैं? देखिए कैलाश पर्वत से जुड़ी अद्भुत कहानी.