आज कहानी उन गांवों की, जहां हर घर से बहादुरी की कहानियां निकलती हैं. ऐसा ही एक गांव गहमर है, जहां का हर बच्चा सेना में जाने की चाह रखता है. करीब 10 हजार जवान फौज में जा चुके हैं. चित्तौड़गढ़ भी कुछ ऐसे ही जवानों की वीरता से सराबोर है. इनके अलावा देश के उन तमाम गांवों के बारे में आज देखिए, जहां के वीर सपूतों ने वतन की हिफाजत के लिए सब कुछ गंवा दिया.