निशांत कुमार पिता नीतीश कुमार की तरह इंजीनियर तो बन गए लेकिन उन्हें सोशल और पॉटिलिकल इंजीनियरिंग की बजाय स्पिरिचुअल हीलिंग जीवन जीने का ज्यादा मुफीद तरीका लगा. यही वजह है कि 49 साल के बैचलर निशांत आज भी हरे रामा, हरे कृष्णा का भजन करते हैं और सियासत की संकरी गली से अच्छा-खासा फासला बनाकर रखते हैं. महीनों पहले निशांत पटना के बाजार में दिखाई दिए. जब वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा कि वे मोबाइल पर हरे रामा हरे कृष्णा सुनते हैं, और इसी के लिए स्पीकर खरीदने आए हैं.