बिहार विधानसभा बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के बीच इशारों में हुई बातचीत ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। विधानसभा में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के पास बैठे-बैठे सीएम नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव की ओर इशारा किया, जिसका जवाब तेजस्वी ने मुस्कुराकर दिया। इस घटना के बाद सवाल उठने लगे हैं कि क्या बिहार चुनाव से पहले 'चाचा-भतीजा' की सियासी गणित फिर से बदलने वाली है?