1993 में बीजेपी ने उनचास सीटें जीती थीं, लेकिन अबकी बार 51 सीटों की उम्मीद की जा रही है. आम आदमी पार्टी के वोट शेयर में बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है. 10 फीसदी तक वोट घट सकते हैं. और CONGRESS तीन से पांच फीसदी तक वोट काट सकती है. अब इन सब के बीच सवाल यही है कि क्या दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी की सरकार बनेगी? क्या एग्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली में बीजेपी, आम-आदमी-पार्टी से दोगुनी से ज्यादा सीटें ला सकती है? क्या राहुल-प्रियंका की कोशिश के बावजूद, लगातार तीसरी बार congress का खाता नहीं खुलने वाला है? एग्जिट पोल्स में बीजेपी की सरकार के दावों के बीच आम आदमी पार्टी, नतीजों से पहले operation lotus का आरोप क्यों लगाने लगी?