scorecardresearch
 
Advertisement

Israel News: क्या है हमास की पूरी कहानी? क्यों कर रह बर्बरता की सभी हदें पार!

Israel News: क्या है हमास की पूरी कहानी? क्यों कर रह बर्बरता की सभी हदें पार!

फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास ने इजरायल पर 07 अक्टूबर को, अब तक का सबसे बड़ा हमला किया. इजरायल पर अचानक हजारों रॉकेट दाग दिए गए. हमास के लड़ाकों ने हर तरफ से इजरायल को निशाना बनाया. हमास के इन हमलों में करीब 700 नागरिक मारे गए हैं. जबकि सैकड़ों की संख्या में लोग घायल हुए हैं और बड़ी संख्या में लोगों को बंधक भी बनाया गया है. आज जानेंगे कौन है हमास , जिसने इजरायल के अभेद्य माने जाने वाले सुरक्षाचक्र की धज्जियां उड़ा दीं.

Advertisement
Advertisement