बिहार में इस बार ज्यादा सीटों की मांग कर रही कांग्रेस खुद की मौजूदगी को जमीन पर दिखाने की कोशिश में जुटी है. विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत पार्टी ने कुछ महीने पहले ही अपने बिहार अध्यक्ष को बदला था. लेकिन, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की बक्सर रैली से कांग्रेस की उम्मीदों को जोर का झटका लगा है. खरगे की रैली में भीड़ नहीं जुटी तो विपक्षी दलों को कांग्रेस पर हमला करने का मौका मिल गया.