अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी को होनी है, ऐसे में देश-विदेश से राम भक्त, राम मंदिर के लिए अपनी-अपनी श्रद्धा अनुसार कुछ न कुछ भेंट कर रहे हैं. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले भक्तों की भेंट की गई चीजें, देश के अलग-अलग हिस्सों से अयोध्या पहुंच रही हैं, जिसने एक उत्सव का रूप ले लिया है. राम मंदिर के लिए किसी ने दुनिया का सबसे बड़ा ताला बनाया है, तो कोई रामलला के लिए दुनिया की सबसे बड़ी अगरबत्ती लेकर आ रहा है.