उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर ऐसा बवाल हुआ कि लखनऊ तक हड़कंप मच गया. आनन-फानन में आला अधिकारियों को मौके पर रवाना किया गया. खुद डीजीपी हालातों पर नजर बनाए हुए हैं. रविवार दोपहर बाद जब माहौल शांत हुआ तो पुलिस ने फ्लैग मार्च शुरू किया. हालांकि, तब तक तोड़फोड़-आगजनी, पथराव और गोलीबारी में चार लोगों की जान जा चुकी थी.