AI के फील्ड में लगातार नए innovations हो रहे हैं. इस बीच अब 14 साल की उम्र के एक AI-certified professional ने कमाल की AI एप्लिकेशन को डेवलप किया है. इसका नाम CircadiaV है. इसकी खास बात ये है कि ये 7 सेकंड्स में ही heart diseases को डिटेक्ट कर सकता है. तो आइए वीडियो में इस सब के बारे में थोड़ा डिटेल में जानते हैं.