Adobe ने भारत भर के K-12 स्कूलों में Adobe Express based curriculum, training और certification program शुरू करने के लिए भारत के शिक्षा मंत्रालय के साथ साझेदारी की है. इस साझेदारी का असर 2027 तक 2 करोड़ छात्रों और 500,000 शिक्षकों पर होगा. ये पहल G20 समिट से ऐन पहले की गई है.