इस बार ओलंपिक खेल फ्रांस की राजधानी पेरिस में हो रहे हैं. पेरिस ओलंपिक 2024 का भव्य आगाज 26 जुलाई को हुआ, वहीं इसका समापन 11 अगस्त को होना है. इन सब के बीच ओलंपिक में भी एआई का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके लिए International Olympic Committee ने, अप्रैल 2024 में Olympic AI Agenda को लॉन्च किया.