चंद्रमा पर चंद्रयान की लैंडिंग में एआई बेस्ड सेंसर ने भी बड़ी भूमिका निभाई है. लैंडर की स्थिति, स्पीड, झुकाव को एआई बेस्ड सेंसर के जरिये संभाला गया. टेक महिंद्रा ने Project Indus को इंट्रोड्यूस किया है. संस्था एक ओपन सोर्स लार्ज लैंग्वेज एआई मॉडल बनाना चाहता है जो दुनिया की 25% आबादी की मांगों को पूरा कर सके. देखें AI से जुड़ी बड़ी खबरें.