पुलित्जर पुरस्कार विजेता माइकल चैबन सहित अमेरिकी लेखकों के एक समूह ने Microsoft-backed company OpenAI के खिलाफ मुकदमा दायर किया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि कंपनी ने AI-powered chatbot चैटजीपीटी विकसित करने के लिए उनके कंटेंट और क्रिएटिविटी का इस्तेमाल बिना अनुमति के किया है. देखें पूरी खबर.