राम मंदिर में रामलला विराजमान हो गए, और इधर अयोध्या एक और कीर्तिमान की तरफ बढ़ रहा है. अब अयोध्या बनने जा रही है, उत्तर प्रदेश की पहली सोलर सिटी! नव्य अयोध्या के माझा रामपुर हलवारा ग्राम में, 40 मेगावाट का सोलर पावर प्लांट लगभग तैयार है.