बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, मां-बेटा और बेटी की पार्टी है. उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता के लिए कांग्रेस हर तरह का समझौता करने के लिए तैयार हैं. मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर नड्डा ने हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में रैली को संबोधित किया. AI एंकर सना के साथ देखें खबरें.
Addressing a rally in Himachal's Kangra, BJP President JP Nadda lashed out at the Congress. He said that Congress is ready to make all kinds of compromises for power. Watch news with AI anchor Sana.